मस्कट में जारी एशियन चैंपियंस ट्राफी प्रतियोगिता में भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला आज मलेशिया से। पिछले मैच में भारत ने जापान को दी थी मात।
एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में आज भारत का सामना मलेशिया से होगा। भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में जीत के रथ पर सवार है,और टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए पहले ओमान,फिर पाकिस्तान और उसके बाद जापान को शिकस्त दी।भारतीय टीम के लिए ये मुक़ाबला काफी अहम है क्योकि टीम इस मैच में एशियन गेम्स के सेमीफ़ाइनल में मलेशिया के ख़िलाफ़ मिली हार का हिसाब भी चुकता करना चाहेगी।वैसे अभी तक भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसमें टीम सभी मोर्चों पर सफल नज़र आई है।