एशिया कप: भारत बनाम बांग्लादेश आज, चीन ओपनः सिंधु और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

banglaindia

एशिया कप के सुपर चार के मुकाबले में आज भारत की बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रन से हराया

एशिया कप के सुपर चार के मुकाबले में आज भारत का सामना बांग्लादेश के साथ होगा। पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद भारत के हौसले बुलंद है। वहीं बांग्लादेश की टीम को पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा ऐसे में वे जीत के ट्रैक पर वापस लौटने के लिए बेताब हैं।

एशिया कप में ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बर्थडे बॉय राशिद के नाबाद 57 और शाहिदी के 58 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 255 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.1 ओवरों में 119 रन बनाकर आउट हो गई। शानदार हाफ सेंचुरी और दो विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

चीन ओपनः सिंधु और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पीवी सिंधु चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची, प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने थाईलैंड की बुसाना को 21-23, 21-13 और 21-18 से दी मात, किदांबी श्रीकांत ने भी जीत के साथ क्वार्टरफ़ाइनल में बनाई जगह।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने चाइना ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टरफ़ाइनल में जगह बना ली है। गुरूवार को खेले गए अंतिम-16 के मुक़ाबले में सिंधु ने थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंफान को 21-23,21-13,21-18 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह पक्की की। पुरूष एकल में भारत के किदांबी श्रीकांत ने भी जीत के साथ क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है।

गुरूवार को खेले गए प्रीक्वार्टरफ़ाइनल में श्रीकांत ने थाइलैंड के खिलाड़ी को 21-12,15-21,24-22  से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई। हालांकि पुरूष युगल में भारत को हार झेलनी पड़ी। गुरूवार को खेले गए मुक़ाबले में मनु अत्री और बी सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को चाइनीज़ ताइपे की जोड़ी ने 21-9, 21-10 से हरा दिया।

वहीं इसी प्रतियोगिता में गुरूवार को मिश्रित युगल में भी भारत को हार झेलनी पड़ी। एन सिकी रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा को दूसरे दौर में डेनमार्क की जोड़ी के हाथों 21-16,21-10 से हार का सामना करना पड़ा।

Related posts

Leave a Comment