लद्दाख। भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं। दरअसल गलवान घाटी के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। इसके साथ ही चीन को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। चीन की इस कायराना हरकत के बाद भारत के रुख ने उसकी चिंता बढ़ा रखी है। चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल हुए सैनिकों के आर्मी चीफ ने बुधवार को कमेंडेशन कार्ड (प्रशस्ति पत्र) देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
Read More : कोर कमांडर की हाई लेवल मीटिंग में भारत-चीन सेनाओं में LAC से पीछे हटने पर बनी सहमति
बता दें कि आर्मी चीफ ने एम एम नरवणे ने पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की और वहां के ताजा हालात का जायजा भी लिया है। इससे पहले मंगलवार को सेना प्रमुख नरवणे लद्दाख पहुंचे थे। वे सबसे पहले लेह स्थित सैनिक अस्पताल गए जहां झड़प में घायल हुए सैनिकों का इलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उनका हाल जाना था।
गौरतलब है कि गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद आर्मी चीफ पहली बार लद्दाख पहुंचे हैं। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने लद्दाख का दौर कर ताजा हालात की जानकारी ली थी।