प्रवासी मजदूरों के लिए अमिताभ बच्चन फिर आए आगे

मुंबई। कोरोना संकट से गुजर रहे देशमें कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने परिवार से दूर फंसे लोगों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। इस काम के लिए हर किसी के मन में एक ही नाम आता है जो है सोनू सूद का लेकिन आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन और उनकी टीम 180 लोगों को फ्लाइट की मदद से उनके घर भेजने वाले हैं। ये फ्लाइट 10 जून को रवाना होगी। इन सभी लोगों के यात्रा का पूरा खर्च अमिताभ बच्चन उठा रहे हैं।

Read More : एक्ट्रेस पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट 7 दिनों के लिए हुआ सस्पेंड

हाल ही में बिग बी ने अपने कार्यालय एबी कॉर्प लिमिटेड के मैंनेजिंग डायरेक्टर से जरुरत मंद लोगों की मदद करने के लिए कहा है। अमिताभ बच्चन की तरफ से हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहेब ट्रस्ट ने रोजाना पके हुए खाने के पैकेट बांटने भी शुरू किए हैं।आपको बता दें कि अब तक बिग बी ने 10 हजार से अधिक पैकेट बंटवा दिए हैं। इसके साथ ही 20 हजार पीपीई किट्स, मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे हैं।

अमिताभ बच्चन की टीम प्रवासी मजदूरों के लिए हर तरह की मदद कर रही है। उनकी टीम सड़क पर पैदल जा रहे यात्रियों को चप्पल, पानी की बोतल और खाना दे रही है। जिससे वो भूख और प्यास से जंग न लड़े और अपने घर जल्दी पहुंच सकें।

देश में कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,76,583 है। वहीं इस वायरस की चपेट में आने के कारण 7745 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि 1,35,206 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,33,632 है।

Related posts

Leave a Comment