Agriculture Kumbh 2018

krishikumbha2018

लखनऊ में हुआ कृषि कुंभ 2018 का शुभारंभ। प्रधानमंत्री ने कहा- सरकार की प्राथमिकता है किसान कल्याण। कोई किसान को नहीं बल्कि किसान इस देश को ले जाता है आगे। 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का पीएम ने फिर दोहराया संकल्प।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लखनऊ में कृषि कुंभ-2018 का उद्घाटन किया। 26 से 27 अक्टूबक तीन दिन का ये सम्मेलन किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि में आधुनिक और अलग-अलग तकनीकों को बढावा देने के इरादे से आयोजित किया गया है। खास बात ये है कि इस कृषि कुंभ में दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश इसराइल और जापान आधिकारिक साझीदार के रूप में भाग ले रहे हैं। हरियाणा और झारखंड इस आयोजन के साझीदार राज्य हैं।

प्रधानमंत्री ने कृषि कुंभ में सरकार के उन सभी प्रयासों को बताया जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा हो सके और उत्पादन के साथ गुणवत्ता में भी सुधार आए। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीज से बाज़ार तक सरकार सुधार कर रही है। उन्होने ड्रीप इरिगेशन और जैविक खेती के ज़रिए भी कृषि लागत में कमी का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कृषि उपज के मूल्य वृद्धि पर भी ज़ोर दिया।

लखनऊ में ‘कृषि कुंभ-2018’ में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले चार वर्षों के दौरान किसानों की स्थिति में सुधार के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं, जिससे 2022 तक गांव, गरीब और किसान मजबूत होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘कृषि कुंभ-2018’ में कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी उर्वरा शक्ति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और इसमें इतनी ताकत है कि वो पूरी दुनिया के लिए अन्न उगा सके, बशर्ते किसानों को सही तकनीक और जानकारी दी जाए।

 

जम्मू कश्मीर: अलग-अलग मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी। सोपोर, बारामूला और अनंतनाग में अलग-अलग मुठभेड़ में 8 आतंकवादी ढेर। सोपोर में जारी है मुठभेड़।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गएं हैं जबकि एक जवान शहीद हो गया है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह उत्तर कश्मीर जिले के दांगीवाचा प्रांत के पाजलपोरा गांव की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू की। इसके अलावा कल सुरक्षाबलों ने अनंतनाग और कुपवाड़ा में हुई दो अलग अलग मठभेड़ में 7 आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ की जगह से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। वहीं बारामूला के कीरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। पुलवामा के त्राल में भी एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि मुठभेड़ में सेना के एक जवान शहीद हो गया।

 

‘सरदार पटेल जैसे निर्णायक प्रशासक की जरुरत’ : अजीत डोभाल

नई दिल्ली में गुरूवार को सरदार पटेल मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया गया।

जब भी देश की एकता और अखंडता की बात होती है, तो लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में हर भारतीय का सर झुक जाता है। नई दिल्ली में गुरूवार को सरदार पटेल मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सरदार पटेल को सशक्त भारत का प्ररूप बताया और कहा कि आने वाले वक्त में हमें उन्हीं की तरह फैसले लेने होंगे जिससे भारत एक मजबूत राष्ट्र बन सके।

 

रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी सीवीसी जांच

सीबीआई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश। कहा- दो हफ्ते में रिटायर्ड जज की निगरानी में हो सीवीसी की जांच। जांच के दौरान अंतरिम डायरेक्टर नहीं ले सकते नीतिगत फैसले।

सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के मामले में दो हफ़्ते में जांच पूरी करें। अदालत ने सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए के पटनायक द्वारा जांच की निगरानी के भी आदेश दिये हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि जांच के दौरान केन्द्रीय जांच ब्यूरो के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव कोई नीतिगत फ़ैसला न लें। अदालत सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। वर्मा ने केन्द्र द्वारा उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के आदेश को चुनौती दी है। सरकार ने राकेश अस्थाना को भी छुट्टी पर भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment