भारत-रूस 19वें शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच कुल 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें अंतरिक्ष, रेलवे, व्यापार, अंतरराष्ट्रीय संबंध, परमाणु और यातायात और लघु व सूक्ष्म उद्योग और खाद के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना शामिल है.
प्रधानमंत्री ने अपने संयुक्त बयान के दौरान भारत-रूस के आपसी सहयोग को विश्व में स्थिरता और शांति के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा रणनीतिक रूप से भी अहम है.
प्रधानमंत्री ने भारत की विकास यात्रा में रूस के सहयोग को सराहा. उन्होंने कहा कि भारत के साथ रूस के संबंध प्रगाढ़ रहे हैं. दोनों ही देश आतंकवाद के ख़िलाफ़ कई वैश्विक मंचों पर एक साथ हैं. भारत-रूस आपसी सहयोग की बदौलत साझा हितों को नया आयाम मिलता है, ऐसे में दोनों का आपसी सहयोग जारी रहेगा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे. उन्होंने भी आतंकवाद पर अपना रुख स्पष्ट किया.