फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिये रेडियो के बाद अब टेलीविजन पर विज्ञापन प्रसारित करने का WhatsApp ने लिया अहम निर्णय
फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिये रेडियो के बाद अब टेलीविजन पर विज्ञापन प्रसारित करने का WhatsApp ने लिया अहम निर्णय ,कंपनी ने भारत में अपने उपयोक्ताओं पर शोध कर उनके अनुभवों के आधार पर अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, कन्नड़, तेलुगु, असमिया, गुजराती भाषा तीन टीवी विज्ञापन तैयार किये , जोकि 60 सेकंड लंबी फिल्म के रूप में होंगे। कंपनी ने कहा कि इन विज्ञापनों को N EWS CHANNESLS ,सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा। बाद में इन्हें ऑनलाइन और प्रिंट के विज्ञापन के जरिये भी प्रसारित किया जाएगा। कंपनी ने फर्जी खबरों पर लगाम कसने के लिये अगस्त में रेडियो के जरिये मुहिम की शुरुआत की थी।