नयी दिल्ली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीआईआई (Confederation of Indian Industry) के 125वें वर्ष समारोह को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने यह भरोसा जताया कि कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालात पर देश जीत हासिल करेगा। प्रधानमंत्री का कहना है कि इंसान हर मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता खोज लेता है। ऐसे ही कोरोना संकट का भी हल निकाल लिया जाएगा। केंद्र सरकार की उच्च प्राथमिकता अभी कोरोना के खिलाफ अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करना है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है कि वो हर मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता बना ही लेता है। आज भी हमें जहां एक तरफ इस वायरस से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने हैं वहीं दूसरी तरफ अपने देश की अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखना है। हमें एक तरफ देशवासियों का जीवन बचाना है तो दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था को भी स्थिर करना है, और उसकी गति बढ़ाना है। उन्होंने कहा “मुझे भारत की क्षमताओं और संकट प्रबंधन पर पूरा भरोसा है। मुझे भारत के टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर भरोसा है। मुझे भारत के इनोवेशन और बुद्धि पर भरोसा है। मुझे भारत के किसान, एमएसएमई और उद्यमियों पर भरोसा है।”
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा कि भारत को फिर से तेज़ विकास के पथ पर लाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पांच चीजें बहुत ज़रूरी हैं। ये हैं इरादा, समावेश, निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और नवीनता है। हाल में जो बोल्ड फैसले लिए गए हैं, उसमें भी आपको इन सभी की झलक देखने को मिल जाएगी।