5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा हैक

facebook-data-hack

हैकर्स ने फेसबुक में खामी के कारण पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक कर लिए. डाटा चोरी होने के बाद फेसबुक ने माफी मांगते हुए कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है. बताया जा रहा है कि हैकर्स ने “व्यू एज़” फीचर का गलत उपयोग किया है.

फेसबुक के पांच करोड़ यूजर्स के डाटा चोरी होने की बात सामने आई है. फेसबुक ने शुक्रवार को बताया कि एक सुरक्षा खामी के चलते ऐसा हुआ और हैकर्स को इन यूजर्स के खातों का अधिकार मिल गया. हालांकि फेसबुक ने इस खामी को अभी दूर कर दिया है और साइबर क्राइम शाखा को जानकारी दे दी है.

फेसुबक ने कहा कि हैकर्स ने फेसबुक के फीचर “व्यू एज़” को यूजर्स के अकाउंट को हैक करने के लिए उपयोग किया है. जो यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं वह अपने अकाउंट को एक बार फिर से रि-लॉगिन कर लें. साथ ही इस सारी घटना की जानकारी हेड ऑफ सिक्‍योरिटी को भी दे दी गय़ी है.

फेसबुक में इसके लिए यूजर्स से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी गोपनीयता और सुरक्षा उनके लिए सबसे  महत्वपूर्ण है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने अस्थायी तौर पर “व्यू एज़” फीचर को भी बंद कर दिया है.

Related posts

Leave a Comment