देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 884 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 671 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 1038716 हो गई है. अब तक 653751 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26273 पर पहुंच गया है.
देश में सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र में हैं. यहां कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है. यहां हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 8300 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या दो लाख 92 हजार के पार पहुंच चुकी है.
बता दें, कोरोना प्रभावित देशों की सूची देखें तो इसमें भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है. भारत में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 34 हजार 884 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. देश में मात्र 10 शहरों से देश के आधे कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां कुल आंकड़ों के करीब 30 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. सबसे प्रभावित दस शहरों पर नजर डालें तो ठाणे में 67,360, हैदराबाद में 29,111, पुणे में 44,202, मुंबई में 96,474, दिल्ली में 116993, बेंगलुरु में 22942, चेन्नई में 80,961, कोलकाता में 10975, गुवाहाटी में 8832 और अहमदाबाद में 23599 केस सामने आए हैं.