रूस के चुवाशिया प्रांत में बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत और 8 घायल। घटना के वक्त बस में 19 यात्री थे सवार, जो कि कानाश शहर से मास्को जा रहे थे।
रूस के चुवाशिया में एक मिनीबस की ट्रक से टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मतुाबिक, कुछ तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रक ने मिनीबस को टक्कर मार दी।
मिनीबस में अधिकतर महिलाएं थीं, जो काम से घर लौट रही थीं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर जीवित बच गए हैं और ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।