हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण अटल सुरंग और धुंदी में फंसे छह हजार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण अटल सुरंग और धुंदी में फंसे छह हजार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्‍पीति के जनजातीय जिले में भीषण बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। बर्फ जमने के कारण बारालाचा के बाहर मनाली-लेह राजमार्ग और अटल सुरंग तथा धुंदी के बीच वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। बचाव अभियान के तहत अटल सुरंग और धुंदी पर फंसे लगभग छह हजार यात्रियों को रात में सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया।

इस बीच भूस्‍खलन के कारण सिस्‍सू के निकट सडक बंद है जिसके कारण तेलिंग के जरिए यातायात में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अलावा चंबा-भरमौर राष्‍ट्रीय राजमार्ग आज सुबह भूस्‍खलन के कारण बंद कर दिया गया। इस राजमार्ग को खोलने के प्रयास युद्ध स्‍तर पर जारी हैं। बेमौसम बरसात और बर्फबारी ने फसलों को नुकसान भी पहुंचाया है।

Related posts

Leave a Comment