हांगकांग और चीन के शहर गुआंगडोंग में आज सुबह भीषण तूफान साओला के आने से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं और स्कूल तथा वित्तीय संस्थान बंद कर दिये गए। मौसम विभाग ने गंभीर बाढ़ की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि जलस्तर ऐतिहासिक रिकार्ड पर पहुंच सकता है। गुआंगडोंग में सात लाख अस्सी हजार से अधिक लोगों को अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
हांगकांग वेधशाला ने तूफान का नम्बर 10 का अलर्ट जारी किया है जो कि शहर की मौसम प्रणाली के अंतर्गत सबसे बड़ी चेतावनी है। इस बीच, चीन में रेल अधिकारियों ने शुक्रवार की रात से शनिवार की शाम तक गुआंगडोंग प्रांत से आने जाने वाली सभी गाड़ियों पर रोक लगा दी है।