सोमालिया में राजधानी मोगादिशू पर आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हुई, भारत ने हमले की कड़ी निंदा की

सोमालिया में राजधानी मोगादिशू पर आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हुई, भारत ने हमले की कड़ी निंदा की

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर अलकायदा से जुड़े आतंकी गुट अल-शबाब के हमले में 30 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। हमलावर शुक्रवार की रात को विस्फोट कर हयात होटल में घुस गए और उन्होंने इस पर कब्जा कर लोगों को बंधक बना लिया। शुक्रवार की पूरी रात और शनिवार को सुरक्षाबलों और अल शबाब के आतंकियों के बीच गोलीबारी के कारण होटल के अधिकांश हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। इस वर्ष मई में राष्ट्रपति हसन शेख महमूद के पदभार संभालने के बाद यह पहला बड़ा हमला है।

भारत ने सोमालिया के मोगादिशु में हयात होटल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है

भारत ने सोमालिया के मोगादिशु में हयात होटल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और पीडि़तों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है। भारत ने इसे आतंकवाद की कायराना कार्रवाई बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ में संघर्ष में सोमालिया की सरकार और लोगों के साथ है।

India strongly condemns the attack on Hayat Hotel in Mogadishu and expresses heartfelt condolences to the victims & families of this cowardly act of terrorism.

India stands with the Government and people of Somalia in their fight against terrorism.

— Arindam Bagchi (@MEAIndia) August 20, 2022

Related posts

Leave a Comment