सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर अलकायदा से जुड़े आतंकी गुट अल-शबाब के हमले में 30 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। हमलावर शुक्रवार की रात को विस्फोट कर हयात होटल में घुस गए और उन्होंने इस पर कब्जा कर लोगों को बंधक बना लिया। शुक्रवार की पूरी रात और शनिवार को सुरक्षाबलों और अल शबाब के आतंकियों के बीच गोलीबारी के कारण होटल के अधिकांश हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। इस वर्ष मई में राष्ट्रपति हसन शेख महमूद के पदभार संभालने के बाद यह पहला बड़ा हमला है।
भारत ने सोमालिया के मोगादिशु में हयात होटल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है
भारत ने सोमालिया के मोगादिशु में हयात होटल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और पीडि़तों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। भारत ने इसे आतंकवाद की कायराना कार्रवाई बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ में संघर्ष में सोमालिया की सरकार और लोगों के साथ है।