विनेश फोगाट, अंशु मलिक, रीतिका और मानसी ने क्रिगिस्तान के बिशकेक में महिला कुश्ती एशियाई ओंलिपिक क्वालिफायर के सेमीफाईनल में जगह बना ली है।
विनेश ने कम्बोडिया की समानांग डीट को हराया अंशु मलिक ने क्रिग्रिस्तान की कलमिरा बिलिम्बऐ कोवा को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया।
जुवानवांग को शिकस्त दी। मानसी ने क्रिगिस्तान की इरिना को हराया।
The post विनेश फोगाट, अंशू मलिक, मानसी और रीतिका महिला कुश्ती में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचीं appeared first on insamachar.