विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-यूल के साथ सियोल में 10वीं भारत- दक्षिण कोरिया संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की। डॉ. जयशंकर ने इस बैठक को व्यापक और उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में विस्तारित द्विपक्षीय संबंधों, रक्षा, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, व्यापार तथा कारोबार के क्षेत्र में सहयोग, लोगों से लोगों के बीच विचारों का आदान-प्रदान और सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
डॉ. जयशंकर ने त्रिपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की। दोनों मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत के घटनाक्रमों, क्षेत्र की चुनौतियों की समानता और आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने आज गिम्हे शहर के मेयर हांग ताए-योंग से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गिम्हे-अयोध्या का संपर्क साझा सांस्कृतिक विरासत और लोगों से लोगों के दीर्घकालिक संबंधों का साक्षी रहा है। दोनों नेताओं ने गिम्हे शहर के साथ सांस्कृतिक और शैक्षणिक सहयोग पर भी चर्चा की।