विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बताया कि इस घोषणा में टिकाऊ भविष्य के लिए हरित विकास समझौते की परिकल्पना की गई है

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बताया कि इस घोषणा में टिकाऊ भविष्य के लिए हरित विकास समझौते की परिकल्पना की गई है

नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बताया कि इस घोषणा में टिकाऊ भविष्य के लिए हरित विकास समझौते की परिकल्पना की गई है। उन्होंने कहा कि नेताओं ने सभी तरह के आतंकवाद की निंदा की है और इसे अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक माना है।

नई दिल्लीा घोषणा के बारे में जी-20 के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि इसकी मुख्यन उपलब्धि यह है कि प्रत्येंक देश हरित विकास समझौते पर ध्यान देने के लिए सहमत हुआ है। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यतक्षता के इतिहास में भारत की अध्य क्षता अत्यउधिक महत्वेकांक्षी रही है। इस दौरान 112 निष्किर्षों और अध्यक्षता के दस्तावेजों पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि 83 पैराग्राफ पर किसी ने भी अपत्ति नहीं की और नई दिल्लीा घोषणा वैश्विक आम सहमति का प्रतीक है।

Related posts

Leave a Comment