विदेशी निवेशकों ने अगस्‍त में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में 13 हजार करोड रुपये का निवेश किया

विदेशी निवेशकों ने अगस्‍त में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में 13 हजार करोड रुपये का निवेश किया

विदेशी निवेशकों ने अगस्‍त में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में 13 हजार करोड रुपये का निवेश किया है। डिपोजिटरी के आंकडों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियों निवेशकों ने भारतीय इक्विटी में 8 हजार तीन सौ 94 करोड रुपये का निवेश किया, जबकि डेट बाजार में चार हजार छह सौ 46 करोड रुपये डाले। इस तरह पहली अगस्‍त और 18 अगस्‍त की अवधि में भारतीय पूंजी बाजारों में कुल निवेश 13 हजार 40 करोड रुपये तक पहुंच गया है।

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों में निवेश लगातार 6 महीने से जारी है। भारतीय इक्विटी में निवेश मार्च से जुलाई के बीच लगातार बढता रहा है। पिछले तीन महीने मई, जून और जुलाई के दौरान विदेशी निवेशकों ने हर महीने 40 हजार करोड रुपये से अधिक का निवेश जारी रखा। जुलाई में निवेश 46 हजार 6 सौ 18 करोड रुपये, जून में 47 हजार एक सौ 48 करोड रुपये और मई में 43 हजार 8 सौ 38 करोड रुपये रहा।

Related posts

Leave a Comment