लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के कार्यकर्ताओं ने 5 लोकसभा सीटों के लिए LJP उम्मीदवारों की घोषणा के बाद LJP प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर जश्न मनाया।
वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) की उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा, “मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करती हूं। पार्टी ने हम पर विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास पर खड़ी उतरूंगी। वैशाली की जनता हमारी मालिक है। मैं वहां की रहने वाली हूं और हम फिर से चुनाव जीतेंगे। हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे।”
खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा, “मैं पार्टी के तमाम वरिष्ठ अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने ये बड़ी जिम्मेदारी मुझपर दी है मैं शत प्रतिशत उस पर खड़ा रहूंगा। आगामी 2-3 दिनों के अंदर की मैं खगड़िया के लोगों का आशीर्वाद लूंगा।”