लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तरप्रदेश में वाराणसी से, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से, गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में गांधीनगर से और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उत्तरप्रदेश में अमेठी से उम्मीदवार होंगे। पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने कल नई दिल्ली में बताया कि पहली सूची में 34 केन्द्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे 34 केंद्रीय मंत्री एवं राज्य मंत्री इनके नाम इस सूची में 195 में है दो पूर्व मुख्यमंत्री ऐसे 195 में उम्मीदवारों के नाम है 28 हमारी मातृशक्ति है 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार अनुसूचित जाति 27 शेड्यूल ट्राइब अनुसूचित जनजाति 18 पिछड़ा वर्ग ओबीसी 57 ऐसे सभी वर्गों को सभी समाज को सभी जातियों को प्रतिनिधित्व इस पहले लिस्ट में दिया है।
प्रधानमंत्री ने भाजपा उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार सुशासन के अच्छे रिकॉर्ड को लेकर जनता के पास जा रही हैं और यह सुनिश्चित कर रही हैं कि प्रगति का लाभ गरीब से गरीब लोगों तक पहुंचे। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि देश की जनता एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद देगी और विकसित भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मजबूती प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे लगातार तीसरी बार काशी की जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं।