राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल ने आतंकवाद से निपटने के लिए दोहरा रवैया छोडने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों सहित आतंक के सभी दोषियों पर प्रभावी और तेजी से कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कल कजाख्स्तान के अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ के सुरक्षा सम्मेलन में यह बात कहीं। अजीत डोभाल ने कहा कि आतंकी गतिविधियों के प्रायोजकों, आर्थिक और अन्य सहायता उपलब्ध कराने वालों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता है।
अजीत डोभाल ने एससीओ क्षेत्र में विभिन्न आतंकी संगठनों के निरंतर खतरे का मुद्दा भी उठाया। अजीत डोभाल ने 22 मार्च को मास्को के क्रोकस सिटी हॉल में बर्बर आतंकी हमले की भी कडी निंदा की। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।