कुछ राज्य सरकारों ने कोविड महामारी को देखते हुए सी.बी.एस.ई. की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।
राजस्थान सरकार ने राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया है। कल शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रीपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोतासरा ने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं संचालित करना संभव नहीं है।
गुजरात सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी है। गुजरात के शिक्षा मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा ने कहा की सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द किये जाने के फैसले के बाद गुजरात बोर्ड की परीक्षा भी रद्द करने का यह निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा की दुबारा परीक्षा देने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए जल्द कोई फैसला किया जाएगा। कोविड महामारी के चलते राज्य के 12वीं कक्षा के 6 लाख से अधिक छात्रों के व्यापक हितों को ध्यान मे रखते हुए यह फैसला किया गया है। इससे पहले गुजरात राज्य हायर सेकन्डरी एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 12वी1 की परीक्षा 1 से 16 जुलाई के बीच आयोजित करने की घोषणा की थी।
मध्य प्रदेश सरकार ने भी 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने की कल घोषणा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मूल्यांकन मापदंड की घोषणा जल्द की जाएगी।