रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना और भारतीय तट रक्षक बल के लिए 11 हवाई अड्डा निगरानी रडार की खरीद के लिए महिन्द्रा टेलिफोनिक इंटिग्रेटेड सिस्टम्स लिमिटेड के साथ आज एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सौदा तीन सौ 23 करोड़ रुपये का है। ये रडार भारतीय नौसेना और तट रक्षक बलों के विमानों की हवाई सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाएंगे।
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रडार खरीद समझौता आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। इससे प्रौद्योगिकी हासिल करने, कौशल विकास, स्वदेशी उत्पादन और रोजग़ार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।