मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए आज तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए आज तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सक्रिय और रुक-रुक कर वर्षा जारी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों में 109 मकान पूरी तरह नष्‍ट हो गए। राज्‍य में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। कई स्‍थानों पर भूस्खलन के कारण 2 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सैकड़ों संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।

मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में अभी वर्षा से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने आज और कल तेज वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

आज येलो अलर्ट रखा हुआ है प्रदेश में हमने, अगले तीन से चार दिन मॉनसून की बारिशों में ओवरऑल कमी आएगी। कुछ जिलों में हमने जिसमें सिमोर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा इन जिलों में एहतियात के तौर पर हमने आज अलर्ट रखा है। पिछले 48 घंटे में प्रदेश में व्‍हाइट स्‍प्रेड रेन फॉल हुई है और शिमला शहर में काफी तेज बारिश हुई है करीब एक घंटे में, 62 मिलीमीटर बारिश हुई है तो इनटेन्‍स टू वैरी इनटेन्‍स कल शिमला शहर में भी हुआ और इसके अलावा प्रदेश के जैसे मंडी जिला कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर इन जिलों में भी काफी भारी बारिश हुई है। लैंड स्‍लाइड काफी रिपोर्टेड है। शिमला शहर में भी लैंड स्‍लाइड की काफी घटनाएं हुई है।

Related posts

Leave a Comment