मौसम विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश में 21 अगस्त तक तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी 10 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। 21 अगस्त को चंबा और मंडी जिलों में अचानक बाढ़ की भी चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने, पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की यात्रा न करने का आग्रह किया गया है।
वहीं, मंडी में एनटीपीसी के कोल बांध में रविवार देर शाम 10 लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया है। गौरतलब है कि राज्य में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन के कारण 3 सौ 41 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि 3 सौ 27 घायल हुए हैं और 38 लोग अभी भी लापता हैं, वहीं 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की मौद्रिक क्षति का अनुमान लगाया गया है।