उत्तर भारत में अगले चार से पांच दिनों में तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि अन्य राज्यों में भी सक्रिय मानसून का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार वर्षा के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में कल मूसलाधार वर्षा के कारण विभिन्न हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज भी हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।