मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने गोवा और मध्य महाराष्ट्र में आज और मध्य प्रदेश में कल तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इस बीच आज राजधानी में कई इलाकों में हल्की से सामान्य वर्षा हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

चंडीगढ के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन ने और जानकारी दी। बारिश जो पिछले 24 घंटों में हुई है ये ज्‍यादा नहीं हुई है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी थोड़ी बारिश हुई है लाइट टू मॉडरेट बारिश हुई है और यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से रही और साथ में जो इस्‍टरली विंड भी चल रही थी। वे ऑफ बंगाल में भी हवाएं आ रही थी। इसकी वजह से जो बारिश हुई है। आज भी थोडी प्रोबेबिलिटी रहेगी कुछ एक जगह पर लाइट बारिश या थंडर शावर जो हो सकता है। दिल्ली में भी बारिश है जो डब्‍लू डी है इसका फैक्ट जो पूरे उत्तर भारत में है और साथ में बे-ऑफ बंगाल से भी जो हवाएं आ रही है। उस की वजह से पूरे उत्तर भारत में और उसमें कुछ एक जगह पे जो बारिश है वो बहुत हुई है।

Related posts

Leave a Comment