मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में गुरूवार तक वर्षा और तेज होने तथा आंधी तूफान जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके अलावा अरूणाचल प्रदेश में भारी वर्षा और हिमपात की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, मुजफराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ में भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।
मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी-भीतरी कर्नाटक और तेलंगाना में अगले तीन दिन तक तेज गर्मी पडने की भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा रायलसीमा, तटीय आन्ध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम के आसार हैं।