मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तेज वर्षा और आंधी का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तेज वर्षा और आंधी का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में आज से तीव्र वर्षा और तूफान का अनुमान वयक्त किया है। पश्चिमोत्‍तर भारत में भी कल तक हल्‍की से मध्‍यम वर्षा तथा आंधी-तूफान की संभावना व्‍यक्‍त की गई है।

हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्‍य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल रात से हो रही बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ गई है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव से किन्नौर, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, शिमला और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियां बर्फ से ढ़कीं हैं। लाहौल-स्पीति में आज सुबह से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी हैं। केलंग में तीन इंच, कोकसर में 5 इंच और रोहतांग व बारालाचा दर्रे पर करीब 8 इंच बर्फबारी हो चुकी है। इस कारण मनाली-केलंग सड़क समेत घाटी की अंदरूनी सड़कें आवाजाही के लिए बाधित हो गई है।

Related posts

Leave a Comment