मौसम विभाग ने कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश और पुद्दुचेरी में अगले चार दिनों तक लू चलने की संभावना व्यक्त की है। तेलंगाना और कर्नाटक में अगले तीन दिन तथा तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में अगले पांच दिन गर्मी और उमस वाला मौसम रहेगा।
इस बीच पूर्वोत्तर भारत में 7 अप्रैल तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 5 अप्रैल तक गरज के साथ आंधी-तूफान की संभावना व्यक्त की गई है।