मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और सिक्किम में अत्‍यधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और सिक्किम में अत्‍यधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और सिक्किम में अत्‍यधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने मौसम के बारे में और जानकारी दी।

अभी जो लेटेस्‍ट हमारा आईएमडी से यही है कि जो हिमालय का जो क्षेत्र है मेनली जो उत्‍तराखंड है और उसी की जो उत्‍तर प्रदेश का भी जो नॉर्दन हमारा एरिया है उसके साथ-साथ बिहार और सर्दन वेस्‍ट बंगाल सिक्‍क‍िम एण्‍ड असम इन सारा जगह में हैवी-टू वैरी हैवी होगा और सब अर्बन वेस्‍ट बंगाल सिक्‍क‍िम में एस्‍ट्रीमली हैवी रेन फॉल होगा। ये ऑरेंज कलर में है। हिमाचल प्रदेश हमारा जो है येलो कलर में है।

Related posts

Leave a Comment