मौसम विभाग ने अगले दो दिन में उत्तराखंड, यूपी और पूर्वी राजस्‍थान में मूसलाधार वर्षा की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने अगले दो दिन में उत्तराखंड, यूपी और पूर्वी राजस्‍थान में मूसलाधार वर्षा की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन में पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत के आसपास के इलाकों में भी सामान्‍य से कहीं अधिक वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले दो दिन में, पश्चिमी विक्षोभ और कम दबाव का क्षेत्र बनने से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में अतिवृष्टि हुई है, जिससे भूस्खलन तथा बाढ़ जैसी स्थिति और व्यापक क्षति हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शनिवार से हो रही वर्षा का आज कम होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्व की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इधर, राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है और जलस्तर दो सौ छह दशमलव शून्‍य चार मिलीमीटर दर्ज किया गया है।

Related posts

Leave a Comment