मॉलदीव में विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है। मॉलदीव में मीडिया खबरों के अनुसार विपक्षी दल मॉलदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी और द डेमोक्रेट्स ने संसद में प्रस्ताव पेश करने के लिए अपने सदस्यों से हस्ताक्षर करवा लिए हैं। सदन में दोनों दलों को मिलाकर 55 सदस्य हैं।
पिछले सप्ताह दोनों विपक्षी दल भारत के संबंध में मॉलदीव सरकार के मौजूदा रुख को लेकर एकजुट हो गये थे। उन्होंने सरकार की विदेश नीति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि मौजूदा प्रशासन भारत विरोधी रुख अपना रहा है।