मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज शिलंग में मेघायल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी के संकल्‍प पत्र में राज्‍य में भ्रष्टाचार की जांच के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय के अवकाश प्राप्‍त न्‍यायाधीश की अध्‍यक्षता में विशेष कार्यबल गठित करने की बात की गई है। पार्टी अध्‍यक्ष ने महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण की अनेक योजनाओं का भी वादा किया। उन्‍होंने कहा कि बालिकाओं को केजी से लेकर पी.जी. तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और मेधावी छात्रों को निशुल्‍क स्‍कूटी दी जाएगी।

राज्‍य में 27 फरवरी को मतदान होना है। इस बीच, राष्‍ट्रीय पार्टी के नेता राज्‍य में चुनावी सभा और रैलियां कर रहे हैं। गारो, खासी और जंतिया हिल तीनों क्षेत्रों में जन-सभाओं और घर-घर प्रचार का दौर चल रहा है।

Related posts

Leave a Comment