महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के सिलसिले में राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों ने नौ सौ से अधिक बंदियों को रिहा किया गया। विशिष्ट श्रेणी के बंदियों को विशेष छूट देते हुए तीन चरणों में रिहा किया जा रहा है, जिसके तहत बंदियों को दूसरे चरण में अगले साल छह अप्रैल को और तीसरे चरण में दो अक्तूबर को रिहा किया जाएगा।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जयंती समारोह के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने पहले चरण में 900 कैदियों को रिहा कर दिया है। दूसरे चरण में 6 अप्रैल 2019 और 2 अक्टूबर 2019 को भी कैदियों को रिहा किया जाएगा । इन कैदियों की रिहाई के पहले उन्हें एक सप्ताह महात्मा गाँधी के जीवन परिचय, उनके आदर्शों और सिद्धांतों के बारे में जेल के अंदर ही जानकारी दी गयी। जिन कैदियों को रिहा किया गया है उनमें
– 55 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलायें जो अपनी सजा 50 फीसदी पूरी कर चुकी हैं
– ट्रांसजेंडर जो 55 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के हों और अपनी सजा 50 फीसदी सजा काट ली है
– 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के पुरूष जो अपनी 50 फीसदी सजा काट चुके हों
– शारीरिक रूप से 70 प्रतिशत तक दिव्यांग कैदी जिन्होंने अपनी सजा का 50 फीसदी हिस्सा पूरा कर लिया है
– असाध्य बीमारियों से जूझ रहे कैदी
– दो तिहाई सजा काट चुके दोषी