मध्य प्रदेश में राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने तीन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले मंत्रियों में गौरीशंकर बिसेन, राजेन्द्र शुक्ला और राहुल सिंह लोधी शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश में राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने तीन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
