भारत की अध्यक्षता में 18वां जी-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू

भारत की अध्यक्षता में 18वां जी-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू

जी-20 के नेताओं के 18वें शिखर सम्मेलन का आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ सहित विश्व के अनेक नेता शामिल होंगे। खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा से लेकर स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे अनेक मुद्दों पर सम्मेलन में विस्तार से चर्चा होगी। भारत जी-20 की अध्यक्षता का भरपूर लाभ उठाते हुए वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर रहा है और अनेक विकासशील देशों की आशाओं और आकांक्षाओं का केंद्र बिंदु बन गया है।

भारत की जी-20 की अध्यक्षता में मुख्य प्राथमिकताओं में सतत विकास के लक्ष्य और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां शामिल हैं। कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताया कि सम्मेलन में भाग ले रहे नेताओं की नई दिल्ली घोषणा लगभग तैयार है और शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं को संस्तुति के लिए दी जाएगी। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि भारत को उम्मीद है कि अफ्रीकी संघ को जी-20 में शामिल करने के बारे में सम्मेलन में उचित निर्णय लिया जाएगा। यूक्रेन संघर्ष को लेकर नई दिल्ली घोषणा में सहमति में कोई बाधा आने के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि भारत को आशा है कि जी-20 के सदस्य देश इस मुद्दे पर आम सहमति की ओर बढ़ेंगे।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन मानव केंद्रित और समावेशी विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा। एक सोशल मीडिया में एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि जी-20 की भारत की अध्यक्षता समावेशी, महत्वकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्मुखी है।

Related posts

Leave a Comment