भारत और सऊदी अरब के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास – सदा तनसीक आज राजस्‍थान में शुरू हुआ

भारत और सऊदी अरब के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास – सदा तनसीक आज राजस्‍थान में शुरू हुआ

भारत और सऊदी अरब के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास – सदा तनसीक आज राजस्‍थान में शुरू हुआ। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि सऊदी अरब के दल में रॉयल सऊदी लैण्‍ड फोर्सेज के 45 कार्मिक सऊदी अरब के दल में प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। बिग्रेड ऑफ द गार्ड्स से 45 कार्मिक भा‍रतीय सेना के दल में शामिल हैं। यह अभ्‍यास 10 फरवरी तक जारी रहेगा।

मंत्रालय ने बताया है कि इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य दोनों पक्षों के सैनिकों को अर्ध-रेगिस्‍तानी इलाके में संयुक्‍त अभियान के लिए प्रशिक्षण देना है। इस अभ्‍यास से दोनों पक्ष उप-पारंपरिक क्षेत्र में कार्रवाई करने से संबंधित कौशल, तकनीक और प्रक्रिया के लिए अपनी-अपनी श्रेष्‍ठ कार्य प्रणालियों को आपस में साझा करने के लिए सक्षम बनेंगे। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि यह अभ्‍यास सुरक्षा उद्देश्‍यों, रक्षा सहयोग के स्‍तर को बढाने तथा दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

Related posts

Leave a Comment