विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने हाल ही में गाम्बिया का दौरा किया। इस दौरान दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें एक समझौता राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्टधारकों के लिए वीजा में छूट और दूसरा, भारत और गाम्बिया के बीच सहयोग का सामान्य फ्रेमवर्क समझौता शामिल है।
विदेश राज्यमंत्री ने गाम्बिया के अनुरोध के आधार पर, डायलिसिस मशीनों की खरीद के लिए 5 लाख डॉलर का अनुदान देने की घोषणा की। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए गाम्बिया के विदेश मंत्री डॉ. मामादाऊ तंगारा और भारतीय विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने संयुक्त रूप से एक स्मारक डाक टिकट का डिज़ाइन जारी किया।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि इस यात्रा से भारत और गाम्बिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिली है।