भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा सहित पांच नए सदस्‍यों ने राज्‍यसभा सदस्‍य के रूप में शपथ ली

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा सहित पांच नए सदस्‍यों ने राज्‍यसभा सदस्‍य के रूप में शपथ ली

भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित पांच नए सदस्‍यों ने आज राज्‍यसभा सदस्‍य के रूप में शपथ ली। उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा सभापति जगदीप धनखड ने सदस्‍यों को शपथ दिलाई। इनमें भाजपा से अशोक राव शंकर राव चव्‍हान और चुन्‍नीलाल गरासिया, तृणमूल कांग्रेस से सुष्‍स्मिता देव और मोहम्‍मद नदीमूल हक, कांग्रेस से अनिल कुमार यादव मंदादी शामिल हैं।

Ms. Sushmita Dev ji
Shri Mohammad Nadimul Haque ji @SushmitaDevAITC@MdNadimulHaque6 pic.twitter.com/rS9DJ8Io7I

— Vice President of India (@VPIndia) April 6, 2024

Related posts

Leave a Comment