बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन आज नई दिल्‍ली में ऐतिहासिक विजय चौक पर हुआ

बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन आज नई दिल्‍ली में ऐतिहासिक विजय चौक पर हुआ

बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन आज नई दिल्‍ली में ऐतिहासिक विजय चौक पर हुआ। भारतीय सेना, वायु सेना, नौसेना और केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल-सीएपीएफ, के संगीत बैंड ने मनमोहक धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, मुख्‍य न्‍यायाधीश डी.वाई.चन्‍द्रचूड, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्‍य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरी कुमार, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी, तथा अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।

बीटिंग रिट्रीट की शुरूआत 1950 के दशक में हुई थी जब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने सामूहिक बैंड के जरिये प्रदर्शन के अनूठे समारोह को स्‍वदेशी रूप दिया था। यह सदियों पुराने सैन्‍य परंपरा का प्रतीक है जब सैनिक लडना बंद कर देते थे, युद्ध के मैदान से हट जाते थे और सूर्यास्‍त के समय शिविरों में लौट आते थे।

Related posts

Leave a Comment