बिहार सरकार इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं के लिए सीट आरक्षित करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश ने बताया कि इससे इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में छात्राओं की संख्या बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि इस फैसले से लड़कियों को उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिये अधिक प्रेरित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत न पड़े।