बिहार में नई एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज होगी

बिहार में नई एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज होगी

बिहार में नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज होगी। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान बिहार विधानसभा के दोनों सदनों के बजट सत्र के एक संशोधित कार्यक्रम के प्रस्‍ताव की मंजूरी दी जाएगी। इससे पहले सत्र पांच फरवरी को शुरू होना था।

राज्‍य में व्‍यवस्‍था में परिवर्तन के बाद भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के दोबारा एकजुट होने के कारण कई अन्‍य राजनीतिक घटनाक्रम होंगे।

एनडीए के विधायकों ने निवर्तमान अध्‍यक्ष अवध बिहारी चौधरी के विरूद्ध बिहार विधानसभा के सचिव को नोटिस दिया है। अवध बिहारी चौधरी विपक्षी राष्‍ट्रीय जनता दल-आजेडी के सदस्‍य हैं। सदन में एनडीए को 128 सदस्‍यों का समर्थन हासिल है। वहीं 243 सदस्‍यों वाली बिहार विधानसभा में आरजेडी के नेतृत्‍व वाले विपक्ष को 114 सदस्‍यों का समर्थन हासिल है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन -एआईएमआईएम का एक सदस्‍य किसी दल के साथ नहीं है।

Related posts

Leave a Comment