बांग्लादेश सरकार ने 11 अगस्त से देश में लॉकडाउन हटाने की घोषणा की है। हालांकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। आज सरकार की एक अधिसूचना में दुकान, मॉल, कार्यालय, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान खोलने की घोषणा की गई है। बांग्लादेश में मौजूदा लॉकडाउन 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
अधिसूचना के अनुसार 11 अगस्त से रेल, रोड़ और जलमार्ग के साधनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। ये अपनी सीट क्षमता के अनुसार ही चलेंगे। होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
आज देश में कोविड-19 के संक्रमण से 241 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 10 हजार 299 नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण दर 24.25 प्रतिशत है।