बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी के आह्वान पर बांग्‍लादेश में 48 घंटे की देशव्‍यापी नाकाबंदी

बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी के आह्वान पर बांग्‍लादेश में 48 घंटे की देशव्‍यापी नाकाबंदी

बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी- बीएनपी के आह्वान पर बांग्‍लादेश में देशव्‍यापी सड़क, रेल और जलमार्गों की 48 घंटे की नाकाबंदी चल रही है। अन्‍य विपक्षी पार्टियां हिंसा की छिटपुट घटनाओं से प्रभावित हुई हैं। नाकाबंदी आज सुबह छह बजे शुरू हुई हैं और यह कल शाम को समाप्‍त होगी। प्रतिबंधित संगठन बांग्‍लादेश जमात-ए-इस्‍लामी भी साथ-साथ 48 घंटे की नाकाबंदी का पालन कर रहा है। यह संगठन मौजूदा सरकार के इस्‍तीफे की मांग कर रहा है। यह संगठन बारहवें संसदीय चुनाव की निगरानी के लिए पार्टी रहित तटस्‍थ प्रशासन की भी मांग कर रहा है। इस बीच, शनिवार को बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारियों की सूचना देने के लिए सुबह और दोपहर बाद 44 पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों को दो समूहों में आमंत्रित किया। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त काजी हबीबुल अवाल ने जनवरी महीने के दूसरे सप्‍ताह में आयोजित होने वाले राष्‍ट्रीय चुनाव में भागीदारी करने के लिए बीएनपी को प्रेरित किया।

समाचार पत्रों, मीडिया संगठनों, एम्‍बुलेंस और ऑक्‍सीजन सिलेंडर तथा दवाएं लाने ले जाने वाले वाहनों को बंद से अलग रखा गया है। इससे पहले विपक्षी दलों ने 29 अक्‍तूबर को एक दिन की हड़ताल की थी और 31 अक्‍तूबर से 2 नवम्‍बर तक बंद रखा था। हड़ताल के दौरान झड़प और आगजनी की घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी।

Related posts

Leave a Comment