बजट 2024: नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा; आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा कवर

बजट 2024: नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा; आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा कवर

वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्‍य पाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए और युवा शक्ति पर ध्‍यान देने के साथ केन्‍द्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्‍ताव किया।

ये नये मेडिकल कॉलेज विभिन्‍न विभागों में मौजूदा अस्‍पतालों की बुनियादी सुविधाओं का इस्‍तेमाल करते हुए खोले जाएंगे। वित्‍त मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे के निरीक्षण और जरूरी सिफारिश करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस पहल से न केवल युवाओं के लिए डॉक्‍टर बनने के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि लोगों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में भी सुधार लाया जा सकेगा।

निर्मला सीतारमण ने यह भी प्रस्‍ताव किया कि आशा, आंगनवाड़ी कर्मियों और सहायकों को भी आयुष्‍मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment