बच्चों पर भारत बायोटैक की कोवैक्सीन का क्लीनिकल परीक्षण पटना के एम्स में शुरू हो गया है। बिहार के 15 बच्चे इस परीक्षण में ऐच्छिक रूप से शामिल हुए। वैक्सीन के परीक्षण में शामिल होने से पहले सभी बच्चों की आरटी-पीसीआर, एंटीबॉडी जांच और सामान्य जांच की गई।
जांच के बाद तीन बच्चे वैक्सीन के पबच्चों पर भारत बायोटैक की कोवैक्सीन का क्लीनिकल परीक्षण पटना के एम्स में शुरू हो गया रीक्षण के लिए उपयुक्त पाए गए। किसी बच्चे में एंटीबॉडी पाई जाने पर वह परीक्षण में शामिल नहीं हो सकता। पटना के एम्स में कोविड मामलों के नोडल प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि परीक्षण के लिए 12 से 18 वर्ष के बच्चों को पहला टीका लगाया गया है। शून्य दशमलव पांच मिली वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने के बाद दो घंटे तक बच्चों की निगरानी की गई। चार सप्ताह बाद इन बच्चों को दूसरा टीका लगाया जाएगा। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य पर कडी नजर रखी जाएगी।