प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सात कम्पनियां टीकों के विकास पर काम रही हैं और तीन परीक्षण चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेजल टीके पर भी शोध कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बच्चों के लिए टीके की सुरक्षा पर भी परीक्षण शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मिशन भावना से काम करते हुए सरकार ने पांच छह वर्षों के भीतर टीकाकरण के काम को 60 से 90 प्रतिशत तक ला दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल टीकाकरण की गति बढाई है बल्कि इसके विस्तार को भी बढाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड के लिए देश में निर्मित दो टीके विकसित किये जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक बढा दिया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस समय में सरकार गरीबों के साथ खडी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवम्बर तक 80 करोड से अधिक देशवासियों को हर माह निश्चित मात्रा में मुफ्त खादयान उपलब्ध कराया जायेगा।