फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे

फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार क्रोएशिया के फ्रेंको स्कूगोर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। उन्होंने दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांससिस टिआफो और निकोलस मोनरो की जोड़ी को हराया। पुरुष सिंगल्स में नोवाक जोकोविच और रोडर फेडरर तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। महिला सिंगल्स में इगा श्वातेक और सरेना विलियम्स तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।

Related posts

Leave a Comment