प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार की औपचारिक शुरूआत की

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार की औपचारिक शुरूआत की

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार की औपचारिक शुरूआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने जमुई जिले के खैरा ब्‍लॉक के बल्‍लोपुर में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि एनडीए सरकार भारत को विकसित देश बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है।

आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है। अब दुनिया देख रही है कि केवल दस वर्षों में भारत की साख और भारत की हैसियत आज कैसे बढी है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन चुका है। चंद्रमा के जिस कोने पर कोई नहीं पहुंचा था वहां हमारा चंद्रयान, हमारा तिरंगा पहुंचा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने आतंकी गतिविधियों में शामिल और ऐसी गतिविधियों को समर्थन देने वालों को करारा जवाब दिया है। जमुई के साथ गया, औरंगाबाद और नवादा लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

Related posts

Leave a Comment